सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिजली विभाग में निकलीं 300 से ज्यादा पदों पर नौकरी, सैलरी 1.10 लाख रुपए महीने तक

आयु सीमा की बात करें तो अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 35 साल और रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 40 साल रखी गई है।
उम्मीदवार गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (GSECL) भर्ती 2020 के लिएwww.gsecl.in पर 25 अगस्त से 14 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (GSECL) नेgsecl.in पर विद्युत सहायक (JE), विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड 1), कंपनी सेक्रेटरी (CS), जूनियर प्रोग्रामर और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 14 सितंबर 2021 तक जीएसईसीएल विद्युत सहायक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) के 45 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-मैकेनिकल) के 55 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर – इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल) के 19 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) के 10 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-धातुकर्म) का 1 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-सिविल) के 25 पद, जूनियर प्रोग्रामर के 9 पद, कंपनी सेक्रेटरी का 1 पद, विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I – मैकेनिकल) के 69 पद, विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I – इलेक्ट्रिकल) के 50 पद और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 32 पद भरे जाने हैं। सैलरी की बात करें तो विद्युत सहायक जेई पहले साल के लिए प्रति माह निश्चित पारिश्रमिक 37,000 रुपए महीना और दूसरे साल से पांचवें साल तक 39,000 रुपए महीने सैलरी मिलेगी। विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट) को पहले साल के लिए हर महीने निश्चित 17,500 रुपए और दूसरे साल 19,000 रुपए महीना और तीसरे साल से पांचवें साल तक 20,500 रुपए महीना मिलेगा। इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक को 26,000 से 56,600 रुपए महीना नियमित स्थापना पर मिलेगा। सीएस को 55,600 से 1,10,100 रुपए महीना मिलेगा। जूनियर प्रोग्रामर को 45,400 रुपए से 1,01,200 रुपए महीना मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन