सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भूलकर भी ना खरीदें ये 5G फोन, उठाना होगा भारी नुकसान

Phone Buying Tips and Tricks मौजूदा वक्त में ढ़ेर सारी कंपनियां स्मार्टफोन की बिक्री कर रही है। सभी कंपनियां 5G के नाम पर नये स्मार्टफोन बेच रही हैं। लेकिन कोई भी कंपनी नहीं बताती है कि आखिर उसकी तरफ से फोन मे कितने 5G बैंड्स दिये जा रहे हैं।
यह 5G Phone की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए! 5G स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लीजिए कि आखिर जिस 5G स्मार्टफोन को आप खरीदने जा रहे हैं, वो 5G नेटवर्क पर चलेगा भी नहीं। जी हां, मौजूदा वक्त में ढ़ेर सारी कंपनियां स्मार्टफोन की बिक्री कर रही है। सभी कंपनियां 5G के नाम पर नये स्मार्टफोन बेच रही हैं। लेकिन कोई भी कंपनी नहीं बताती है कि आखिर उसकी तरफ से फोन मे कितने 5G बैंड्स दिये जा रहे हैं। कई कंपनियां सिंगल और ड्यूल 5G बैंड के सहारे स्मार्टफोन की बिक्री कर रही हैं। ऐसे में जब भी 5G स्मार्टफोन खरीदने से पहले कुछ खास बातों के ख्याल रखना चाहिए। ना खरीदें सिंगल और ड्यूल बैंड 5G फोन अगर आप चाहते हैं कि आपके 5G स्मार्टफोन में दमदार स्पीड मिलें, तो हमेशा ध्यान रखें कि सिंगल और ड्यूल 5G बैंड वाला स्मार्टफोन खरीदें। वहीं अगर फोन में अगल-अलग फ्रिक्वेंसी वाले 5G बैंड्स मौजूद हैं, तो ऐसे 5G स्मार्टफोन को ज्यादा बेहतर माना जाता है। मौजूदा वक्त में Samsung के लेटेस्ट लॉन्च Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में 12 5G बैंड्स दिये जा रहे हैं। लो फ्रिक्वेंसी बैंड5G नेटवर्क को तीन मेजर बैंड्स लो-फ्रिक्वेंसी बैंड्स, मीडियम रेंज फ्रिक्वेंसी बैंड्स और हाई रेंज फ्रिक्वेसी बैंड्स सपोर्ट करते हैं। लो और मिड बैंड्स फ्रिक्वेंसी Sub-GHz के तहत आते हैं, जो कि 4G LTE नेटवर्क जैसे हैं। हालांकि लो 5G-बैंड में ज्यादा कवरेज मिलती है। ऐसे में हमेशा ऐसे 5G बैंड्स को खरीदना चाहिए, जिसमें कम से कम लो-बैंड्स, मिड-बैंड्स जरूर मौजूद हों। 5G mmWave टेक्नोलॉजीी अगर आप फोन में 1GB तक की दमदार स्पीड चाहते हैं, तो फोन में 5G mmWave बैंड्स वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए। लेकिन mmWave 5G बैंड्स वाले स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होगी है। iPhone 12 में लो, मिड के साथ ही mmWave 5G बैंड्स दिये गये हैं। प्रीमियम फोन में हो तीनों 5G बैंड्स भारत में ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां N41, N77, N78 बैंड्स सपोर्ट के साथ 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, जो लो फ्रिक्वेंसी के तहत आते हैं। जबिक फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन में Sub 6 GHz बैंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि भारत में लॉन्च OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन N41 और N78 बैंड्स के साथ आता है। जबकि अमेरिका में लॉन्च OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में N258, N260 और N261 5G mmWave बैंड्स सपोर्ट के साथ आता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन