सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ऐसा होता है सस्ते इंजीनियरिंग कॉलेज की डिग्री का नतीजा, लाखों-करोड़ों लेकर बिल्डर्स ने बनाई ऐसी बेवकूफी भरी इमारतें

इंजीनियर्स के सिर पर काफी रेस्पोंसिब्लिटी होती है. लोग उन्हें अपनी जिंदगीभर की जमा-पूंजी थमाकर उनसे अपने सपनों का आशियाना बनवाते हैं. लेकिन कई बार इन इंजीनियर्स की करामात देख लोग अपना माथा ठोंक लेते हैं. अमेरिकी इंटरटेनमेंट साइट डेली स्टफ ने अमेरिका से ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब इमारतों और डिजायंस की फोटोज़ शेयर की है. इन इमारतों को देखकर आप हंस भी देंगे और शॉक में भी चले जाएंगे. लाखों-करोड़ों लेकर भी जब इंजीनियर्स ऐसी भीषण गलतियां कर दे, तो कोई क्या कर सकता है?
इस इंजीनियर ने घर के आगे लकड़ी की बालकनी बनाई. इसके बाद जैसे ही उसपर बाथटब रखा, भार से ये बालकनी नीचे गिर गई.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन