ऐसा होता है सस्ते इंजीनियरिंग कॉलेज की डिग्री का नतीजा, लाखों-करोड़ों लेकर बिल्डर्स ने बनाई ऐसी बेवकूफी भरी इमारतें
इंजीनियर्स के सिर पर काफी रेस्पोंसिब्लिटी होती है. लोग उन्हें अपनी जिंदगीभर की जमा-पूंजी थमाकर उनसे अपने सपनों का आशियाना बनवाते हैं. लेकिन कई बार इन इंजीनियर्स की करामात देख लोग अपना माथा ठोंक लेते हैं. अमेरिकी इंटरटेनमेंट साइट डेली स्टफ ने अमेरिका से ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब इमारतों और डिजायंस की फोटोज़ शेयर की है. इन इमारतों को देखकर आप हंस भी देंगे और शॉक में भी चले जाएंगे. लाखों-करोड़ों लेकर भी जब इंजीनियर्स ऐसी भीषण गलतियां कर दे, तो कोई क्या कर सकता है?
इस इंजीनियर ने घर के आगे लकड़ी की बालकनी बनाई. इसके बाद जैसे ही उसपर बाथटब रखा, भार से ये बालकनी नीचे गिर गई.

टिप्पणियाँ