सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फुल हो गई है Google Drive की स्टोरेज? इस तरह मिनटों में करें खाली, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अब हमारे पास मात्र 15 जीबी डाटा की ही जगह बची है जो हम Google सर्विसेज के लिए इस्तेमाल सकते हैं। इसके बाद कुछ भी सेव कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। वैसे ये जरूरी नहीं कि हमारे Google Drive में हर चीज काम ही हो। कई बार इसमें कुछ बेकार की फाइल्स और फोल्डर्स पड़े होते हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं होती है और जिन्हें हमें डिलीट कर देना चाहिए। इससे स्पेस भी खाली हो जाता है और बेकार की फाइल्स भी हट जाती हैं। इस तरह की फाइल्स या फोल्डर्स को डिलीट करना बेस्ट ऑप्शन होता है। लेकिन अगर आपको इसका तरीका नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि यह बेहद सिंपल प्रोसेस है। आइए जानते हैं।
Google Drive की फाइल्स को कैसे करें डिलीट: सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की Google Drive पर जाएं और फिर राइट बॉटम में बने हुए Files के फोल्ड आइकन पर टैप करें। यहां आपको Google Drive में मौजूद सभी फाइल्स दिखाई देंगी। हर फाइल के साथ तीन डॉट बने होंगे। आप जिन्हें भी रिमूव करना चाहते हैं उनके थ्री-डॉट आइकन पर टैप करें। फिर आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे। इन्हें स्क्रॉल डाउन करें और Remove के बटन पर टैप कर दें। इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपसे Cancel या Move To Trash का विकल्प होगा। यहां आपको Move To Trash पर टैप करना होगा। ऐसा करने से यह फाइल Google Drive के Trash में चली जाएगी। आप Trash से भी फाइल को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google Drive ऐप में जाना होगा। फिर मेन्यू पर जाना होगा। यह थ्री-लाइन मेन्यू है जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिया गया होगा। इसके बाद Trash पर टैप करें। फिर यहां जो भी डिलीट की गईं फाइल्स होंगी वहां दिख जाएंगी। फिर इन फाइल्स के तीन डॉट मेन्यू पर जाना होगा। इसके बाद Delete Forever पर टैप करना होगा। ऐसा करने से फाइल Google Drive से परमानेंटली डिलीट हो जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन