सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 1 सितंबर से बढ़ाई 12 ट्रेनों की ट्रिप, यहां जानिए इससे आपको कितना होगा फायदा

नई दिल्ली:
रेल यात्रियों (Rail Passenger) के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर लाने के लिए अपनी ओर से कवायद तेज कर दी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से बहाल तो कर रही है तो लगातार स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है। इसी कड़ी में त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। हालांकि इन ट्रेनों में सफर के लिए आपको स्पेशल किराया देना होगा। इन ट्रेने के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आप IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in और चुनिंदा पीआरएस (Passenger Reservation System) काउंटर्स से इसके लिए अपना टिकट यानी रिजर्वेशन करवा सकते हैं। Indian Railways : रेलवे का त्योहारों के मौके पर यात्रियों को तोहफा, सितंबर में भी चलेंगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट पश्चिम रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि 'यात्रियों की यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए, 6 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की ट्रिप्स को बढ़ाया जा रहा है. इन ट्रेनों की बुकिंग 24 अगस्त, 2021 को नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होंगी।' ट्रेन संख्या 02913 / 02914 : बांद्रा से सहरसा और सहरसा से बांद्रा के लिए वीकली चलेगी। ट्रेन संख्या 02913 का 5 सितंबर, 2021 और ट्रेन संख्या 02914 का 7 सितंबर, 2021 से एक्सटेंशन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 09313 / 09314 : इंदौर से पटना और पटना से इंदौर के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 09313 का 1 सितंबर, 2021 और ट्रेन संख्या 09314 का 3 सितंबर, 2021 से एक्सटेंशन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 09321 / 09322 : इंदौर से पटना और पटना से इंदौर के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 09321 का एक्सटेंशन 4 सितंबर, 2021 से जबकि ट्रेन संख्या 09322 का 6 सितंबर, 2021 से एक्सटेंशन किया जा रहा है। वहीं ट्रेन संख्या 05302 / 05301 : समर स्पेशल ट्रेन बांद्रा से गोरखपुर औरगोरखपुर से बांद्रा जानेवाली ट्रेन का भी 6 ट्रिप बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि ट्रेन नंबर 05302 की बुकिंग 23 अगस्त और ट्रेन संख्या 09017, 09271, 02913, 09313, 09321 की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो गई है। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप 139 पर कॉल कर सकते हैं या फिर किसी तरह की पूछताछ के लिए enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी। साथ ही साथ यात्रियों के यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। रेल प्रशासन ने साफ किया है यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी क

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन