सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 17-18 जुलाई से पटरी पर लौटने जा रही है ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट और टाइम टेबल

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे आज यानी 17 और 18 जुलाई से कई ट्रेनें चलाने जा रही है। दरअसल भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ोतरी कर रही है। रेलवे यात्रियों (Indian Railways) यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ोतरी कर रही है। रेलवे यात्रियोंदेश देश से से जुड़ी जुड़ी खबरें खबरें यहाँ यहाँ पढ़ें पढ़ें ट्रेनों कि लिस्ट, रूट, टाइम टेबल और शेड्यूल ट्रेन नंबर 01817: लखनऊ जं.-मेरठ सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन लखनऊ से 18 अगस्त से रोजाना अगले आदेश तक चलेगी। लखनऊ जं. से यह ट्रेन 14.25 बजे खुलेगी और रात 22.30 बजे मेरठ सिटी जं. पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01818: मेरठ सिटी जं. से 19 अगस्त से प्रति दिन अगले आदेश तक चलेगी। यह ट्रेन मेरठ सिटी जं. से सुबह 06.40 बजे खुलेगी और शाम 15.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह आरक्षित सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है। इस ट्रेन में 3 टियर वातानुकूलित, वातानुकूलित चेयरकार, चेयरकार, सेंकेंड क्लास (रिजर्व) डिब्बे होंगे। यात्रा के दौरान यह ट्रेन बालामऊ जं., हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और हापुड़ स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 01823: यह एकतरफा पूर्णत: आरक्षित स्पेशल ट्रेन है। यह ट्रेन झांसी से आज रात 21.20 बजे खुलेगी और उन्नाव 02.36 बजे और लखनऊ 04.20 बजे पहुंचेगी। इसमें 3 टियर वातानुकूलित, वातानुकूलित चेयरकार, चेयरकार, सेंकेंड क्लास (रिजर्व) डिब्बे होंगे। यात्रा के दौरान यह ट्रेन मुस्तरा, पारीछा, नंदखास, एरच रोड, एट जं., उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन जं., कानपुर सेंट्रल, उन्नाव और लखनऊ स्टेशन पर रुकेगी। उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त रेलगाड़ियों के मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों एवं उनकी विस्तृत समय-सारणी की जानकारी के लिए रेलमदद हेल्पलाइन नं. 139 पर संपर्क करें अथवा रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in https://enquiry.indianrail.gov.in आपको बता दें कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी। साथ ही साथ यात्रियों के यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। रेल प्रशासन ने साफ किया है यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी करना होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन