सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

OppO F19 5000mAh बैटरी, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 48MP रियर और 16MP सेल्फी कैमरे वाले Oppo F19 पर बंपर छूट, Flipkart पर मिल रहा Discount

5000MAH BATTERY 6GB RAM + 128GB STORAGE 48MP MAIN AND 16MP SELFIE CAMERA FEATURED OPPO F19 ON DISCOUNT ON FLIPKART: FLIPKART पर फिलहाल कोई खास नहीं चल रही है,लेकिन फिर आप कई आइटम्स को कम दाम में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग बैंक के कार्ड पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं। इसमें डिस्काउंट, कैशबैक, EMI और एक्सचेंज ऑफर शामिल है। अगर आप एक शानदार फीचर्स वाला धांसू फोन खरीदना चाहते हैं तो OPPO F19 पर विचार कर सकते हैं। इसमें 4 कैमरे, दमदार बैटरी और बड़ा डिस्पले दिया गया है। फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी नीचे से लें।
Oppo F19 Display Oppo के इस फोन में 6.43 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और टच स्पेलिंग रेट 180Hz तक है। इस फोन का वजन 175 ग्राम है।
Oppo F19 Specifications इसमें 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 11 पर चलता है।
Oppo F19 Camera फोन में कुल 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें से तीन 48MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP-2MP के दो अन्य सेंसर पीछे लगे हैं। वहीं, एक 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। Oppo F19 Battery Oppo F19 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन तीन कलर Midnight Blue, Prism Black और Space Silver में आता है।
Oppo F19 Price and Offer इसकी कीमत 18,990 रुपये है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। साथ ही इस पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। इसके अलावा इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन