सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ESHRAM कार्ड के ये हैं फायदे, अब तक दो करोड़ से ज्यादा श्रमिक करा चुके हैं पंजीकरण

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर बनाए Eshram पोर्टल पर अब तक दो करोड़ से ज्यादा श्रमिक पंजीकरण करा चुके हैं। ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों की इस समय जन सेवा केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कार्ड बनावाने वालों की संख्या के कारण सर्वर पर भारी लोड देखने मिल रहा है। अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक हैं और आपका न पीएफ कटता है और न ही ईएसआईसी का लाभ मिलता है। आपकी उम्र 16 साल से अधिक और 60 साल से कम है और इनकम टैक्स नहीं भरते हैं तो फौरन ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन कराते ही आप दो लाख रुपये बीमा पाने के हकदार हो जाएंगे। ये भी पढ़ें: अंबानी को अडानी ने पछाड़ा, हर दिन 1002 करोड़ रुपये की करते हैं कमाई इसके लिए सबसे पहले पोर्टल Https://Www.Eshram.Gov.In/ पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर डालते ही डाटा बेस से कामगार की सभी जानकारियां मिल जाती हैं। इस दौरान शख्स को अपनी बैंक डिटेल के साथ मोबाइल नंबर समेत दूसरी जानकारी देनी होगी। इस ऑनलाइन फॉर्म को आगे अपडेट भी करा जा सकेगा। पंजीकरण के बाद व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के साथ ई-श्रम कार्ड भी जारी हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी जारी करा है। यहां पर इससे जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। इस पोर्टल की मदद से राज्य सरकारे भी अपने कामगारों का रजिस्ट्रेशन कराएंगी। किसलिए आई यह योजना केंद्रीय मंत्री के अनुसार सभी असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जाएगा। इससे सरकार को असंगठित कामगारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के लक्षित और अंतिम स्तर तक वितरण पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। रजिस्ट्रेशन से क्या होगा फायदा पोर्टल पर पंजीकरण करते ही श्रमिक दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का हकदार बन जाएगा। यदि कोई कर्मचारी पोर्टल पर पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है, तो वह मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर दो लाख रुपये और आंशिक विकलांगता पर एक लाख रुपये के लिए पात्र होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन