सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Rail News : स्पेशल ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव, यहां ले पूरी जानकारी

पूर्व मध्य रेलवे अपने क्षेत्र से दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के लिए खुलने वाली 11स्पेशल ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया है। आंशिक तौर पर किए गए इस बदलाव के विषय में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए व्यापक पैमाने पर समय में किए गए बदलाव की जानकारी दी जा रही है। पटना। पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) राजेश कुमार ने यह भी बताया कि 1 अक्टूबर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हाजीपुर, बरौनी, सुगौली और दिघवारा स्टेशन पर 7 स्पेशल ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि डेहरी ऑन सोन और धनबाद के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 03306 डेहरी ऑन सोन और धनबाद स्पेशल ट्रेन के समय सारणी में भी बदलाव किया गया है।
1 अक्टूबर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हाजीपुर, बरौनी, सुगौली और दिघवारा स्टेशन पर 7 स्पेशल ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है।
ईसीआर (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) राजेश कुमार ने बताया कि हैदराबाद रक्सौल के बीच चलने वाली 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस जो वर्तमान में 07005/07006 के रूप में चलाई जा रही है उसका परिचालन 18 नवंबर से एलएचबी कोच के द्वारा किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन