सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बैरगनिया: थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षो के बीच हुए मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.

बैरगनिया: थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षो के बीच हुए मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. मामले में दोनो पक्षो की ओर से दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर 16 लोगों को आरोपित किया गया है. एक पक्ष के जख्मी विजय चौधरी के आवेदन के आलोक में दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही राजा राम चौधरी, सुजीत चौधरी, अवनीश चौधरी उर्फ सरविन्दर चौधरी, रम्भू चौधरी, नितेश जायसवाल, झुनि देवी व महावती देवी को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि विजय चौधरी अपने निजी जमीन पर जब मकान बना रहे थे. तभी आरोपितों ने लाठी, डंडे , लोहे के रड व फरसा से उस पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने आये उसके भाई संतोष चौधरी के सिर पर फरसा से प्रहार कर उसे गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. वही आरोपितों ने उसके जेब मे 10 हजार रुपये नकद भी छीन लिया. दूसरे पक्ष के मुन्ना कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही ललन चौधरी, विजय चौधरी समेत नौ लोगो को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मारपीट व आभूषण छिनने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि दोनों मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फोटो-जख्मी संतोष चौधरी #bgunews

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन