सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री की सभा में सरकारी कर्मचारियों को जाना पड़ रहा है

 प्रधानमंत्री की सभा में सरकारी कर्मचारियों को जाना पड़ रहा है ताकि कुर्सियाँ भर सकें। लगे की लोकप्रिय प्रधानमंत्री को सुनने भीड़ आई है लेकिन जब वहीं सरकारी कर्मचारी हड़ताल करेंगे तो उस पर रोक होगी। चुनावी महीनों में वे ताली बजा सकते हैं मगर नारे नहीं लगा सकते। उम्मीद है यूपी के सरकारी कर्मचारियों में इसे समझने की चेतना बची होगी या क्या पता धर्म की राजनीति ने उनकी चेतना नष्ट कर दी है। 


यूपी की उप-योगी सरकार का यह फ़ैसला अनुपयोगी है। मेरे उप-योगी लिखने का अभिप्राय यह है कि यूपी चुनाव के लिए मोदी ही मुख्य उपयोगी हैं। योगी जी तो केवल उप-योगी बन कर रह गए हैं। एक मुख्यमंत्री के लिए किसी प्रधानमंत्री ने कभी इतनी मेहनत नहीं की होगी। यूपी में बीजेपी के लिए मोदी उपयोगी हैं, योगी नहीं।


अमर उजाला की ख़बर की कतरन है। पहले पन्ने पर छपी है। उसी की तस्वीर है।

BGU news


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन