सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिहार में नए साल पर स्कूल में रातभर छलका जाम:

 सीतामढ़ी में युवकों ने FB पर पोस्ट किया वीडियो, कहा- जेल तो मेरा ससुराल, घूमने जाऊंगा...

सीतामढ़ी में नए साल के स्वागत में कुछ युवकों ने जमकर दारू पार्टी की। मांस खाया, शराब पी और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया। शराबबंदी से बेखौफ ये युवक वीडियो में यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि जेल तो मेरा ससुराल है घूमने तो जाऊंगा ही। यह पूरा मामला रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर मध्य विद्यालय का है।


फेसबुक लाइव वीडियो में करीब 6 युवक आराम से बैठकर शराब और मांस की पार्टी करते दिख रहे थे। पार्टी में होम थिएटर पर गाना भी बज रहा था। पवन सिंह के आईल बानी तोहरा गलिया, लेला पुदीना जैसे गाना बजाया जा रहा था। युवक हाथ में शराब की ग्लास लेकर झूम रहे थे, शराब पार्टी मना रहे युवकों द्वारा सुशासन बाबू के शराबबंदी कानून को धता बताते हुए फेसबुक लाइव आकर बोले 'जेल तो मेरा ससुराल है घूमने तो जाऊंगा ही'।


इन युवाओं के चेहरे पर पुलिस का कोई डर नहीं था। वहीं, इस संबंध में रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया, 'वीडियो मेरे पास आया है। जांच कर रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अंधेरा का मनबढ़ उठाते हैं फायदा


आसपास के लोगों ने बताया कि स्कूल में अंधेरा होने के कारण यह मनबढ़ों और शराबी लोगों का अड्‌डा बन गया है। यहां आए दिन कुछ असामाजिक तत्व शराब पार्टी करते हैं। पुलिसकर्मी इससे बेखबर रहती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन