सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सीतामढ़ी जंक्शन पर मर्डर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल

 सीतामढ़ी जंक्शन पर सुबह सवेरे मर्डर की खबर से हड़कंप मच गया है। सुरक्षित माने जाने वाले रेलवे स्टेशन पर हुई इस वारदात से आरपीएफ व जीआरपी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया ।

सीतामढ़ी बिहार

स्टेशन पर रेलवे कैंटीन के संचालक अरुण कुमार सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। अरुण कुमार सिंह शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल गांव के रहने वाले थे। करीब 7 साल से सीतामढ़ी जंक्शन पर कैटरिंग के व्यवसाय से जुड़े थे।

बताया गया कि मंगलवार रात रोजाना की तरह अपनी कैंटीन के अंदर सो रहे थे। कैंटीन के अंदर कुछ अन्य स्टाफ भी सो रहे थे। एसआई आमोद कुमार के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर किसी व्यक्ति ने मास्क लगाकर भागते हुए दो लड़कों को देखा है। आरपीएफ फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से हत्यारों के पहचान में जुटी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन