सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Indian Railways accident in bapudham motihari junction

 ब्रेकिंग न्यूज


बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आज 12/08/2022 को मिथिला एक्सप्रेस के चपेट में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई।


मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से हाबड़ा जा रही थी, चढ़ने के क्रम में यात्री पहिए के नीचे आ गया । और पटरी पर गिरते ही ट्रेन खुल गई और युवक जिनका उम्र लगभग 50 वर्ष होगी देखते देखते दो हिस्सो में कट गया, इस घटना को होते ही सभी यात्रियों में अफड़ा तफरी मच गई। मोतिहारी स्टेशन पर दो टुकड़े वाले युवक की शव देखने के लिए अनियंत्रित भीड इक्कठा हो गई हैं। आज रक्षाबंधन के अवसर पर स्टेशन पर सामान्य दिन के अपेक्षा कुछ ज्यादा ही भीड़ थी। खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से अभी मृतक यात्री की पहचान नहीं हों पाई हैं।



17:46

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन