ब्रेकिंग न्यूज
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आज 12/08/2022 को मिथिला एक्सप्रेस के चपेट में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई।
मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से हाबड़ा जा रही थी, चढ़ने के क्रम में यात्री पहिए के नीचे आ गया । और पटरी पर गिरते ही ट्रेन खुल गई और युवक जिनका उम्र लगभग 50 वर्ष होगी देखते देखते दो हिस्सो में कट गया, इस घटना को होते ही सभी यात्रियों में अफड़ा तफरी मच गई। मोतिहारी स्टेशन पर दो टुकड़े वाले युवक की शव देखने के लिए अनियंत्रित भीड इक्कठा हो गई हैं। आज रक्षाबंधन के अवसर पर स्टेशन पर सामान्य दिन के अपेक्षा कुछ ज्यादा ही भीड़ थी। खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से अभी मृतक यात्री की पहचान नहीं हों पाई हैं।
17:46

टिप्पणियाँ