सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अब आएगा WhatsApp Status लगाने का असली मजा, कमाल का है नया फीचर

 वॉट्सऐप में कमाल का फीचर आया है। नए फीचर की मदद से यूजर वॉइस नोट्स को भी स्टेटस के तौर पर सेट कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार यूजर 30 सेकंड तक के वॉइस नोट को स्टेटस अपडेट में लगा सकते हैं।

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर ला रहा है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप में एक और जबर्दस्त फीचर की एंट्री होने वाली है। इस फीचर के आने के बाद आप वॉइस नोट्स को भी वॉट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस नए फीचर को वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.21.5 में देखा गया है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें इसके यूजर इंटरफेस को देखा जा सकता है।


टेक्स्ट स्टेटस अपडेट जैसा ही है तरीका

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देख कर कहा जा सकता है कि वॉइस नोट को स्टेटस के तौर पर लगाने का तरीका लगभग टेक्स्ट स्टेटस अपडेट जैसा ही है। स्टेटस अपडेट के लिए वॉइस नोट को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन वॉट्सऐप के नए वर्जन में सेक्शन के अंदर ही मौजूद है। खास बात है कि यूजर वॉइस नोट स्टेटस अपडेट करते वक्त उसके बैकग्राउंड कलर को भी अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकेंगे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन