सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बैरगनिया की पुलिस-प्रशासन, आपने छठ व्रतियों को राहत दे दिया

 राष्ट्रीय खबर

हम सब बैरगनिया वासियों के तरफ से

धन्यवाद बैरगनिया की पुलिस-प्रशासन, 

बैरगनिया / सीतामढ़ी : छठ पर्व को लेकर शहर के बाजार में खरीददारों की बढ़ती भीड़ के कारण मुख्य पथ सहित सभी सड़को, बाजार में जाम की समस्या से हर तबका परेशान है। हांलाकि इस छठ पर्व में बैरगनिया की पुलिस प्रशासन ने छठ व्रतियों के हित मे ठोस कदम उठाया है।



महाजाम से छठ व्रतियों को कष्ट नही हो इसके लिए शहर ने तीन और चार चक्का वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया, निजी वाहन भी बेवजह सड़क पर खड़ा नही कर सकेंगे लोग। ढांढरिया स्कूल से स्टेट बैंक चौक पटेल चौक, काली मंदिर चौक, हॉस्पिटल चौक, सभी जगहों , पर पुलिस के पुरुष व महिला जवान को मुस्तैद कर दिया गया है।


आपको बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित यह बाजार अंतरराष्ट्रीय एवं सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा भारत सरकार द्वारा यहां सीमा शुल्क हेतु कस्टम अधिकारियों की तैनाती भी की गई है।


अभी पिछले वर्ष बैरगनिया को नगर पंचायत से नगर परिषद में उत्क्रमित कर दिया गया है, परंतु आज भी बाजार के नाम पर सड़क का अतिक्रमण चल रहा है। एक तरफ सीमा सड़क निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रही है तो दूसरी तरफ बाजार में सड़कों का अतिक्रमण बर्षो से चल रहा है।


पहले कुछ दबंगों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर दूकान लगवाया जाता था, परंतु अब सब्जी की दुकान से ले कर ठेला, खोमचा इत्यादि भी बैरगनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पटेल चौक तक सड़क के दोनों किनारों चार लेन में दुकाने सजाई जा रही है। इन दुकानों के कारण सड़क का अस्सी प्रतिशत हिस्से का अतिक्रमण कर सब्जी बाजार, ठेला तथा फूटकर दूकान लगायी जाती है। छठ पर्व को लेकर स्थानीय बाजार में नेपाल के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर बैरगनिया, ढेंग, मेजरगंज, तथा पूर्वी चंपारण के सीमावर्ती गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन दिन खरीददारी को पहुँच रहे है लेकिन भीड़ अनियंत्रित होने से घण्टो जाम की समस्या रह रही है। दुकानदारों की संख्या में इजाफा होने से सड़कें और संकीर्ण हो गई है, आलम यह है कि बाजारों में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो सड़क के फूटपाथी दुकानदारों के कारण स्थाई दुकानदारों तक ग्राहकों का पहुंचना मुश्किल हो गया है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. बशीर अंसारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को बैरगनिया बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराकर स्थानीय सब्जी बाजार को बाजार समिति के पास स्थापित करनी चाहिए। शहर में स्वछता एवं अन्य सुविधाओं को बढ़ाने हेतु सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना आवश्यक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शराब मुक्त बिहार ये सब हैं। झूठा प्रचार सुनिए हमारे सरकार

मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार 

बैरगनिया : खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

  बैरगनिया: खबर का असर हॉस्पिटल चौक पर बनाए जा रहे हैं आरसीसी नाले जल्दी मिलेगी सड़क पर लग रहे पानी से लोगों को निजात अब नहीं होंगे लोगों के पैर गंदे आप लोग इसी तरह से साथ देते रहिए हम आपकी हर समस्या को दिखाते रहेंगे।

बैरगनिया में बढ़ते दादा गिरी नगर थाना प्रभारी हुए अतिक्रमण कारी सामने हुआ नतमस्तक

लाचार, विकलांग नगर परिषद बैरगनिया का बेवकूफी निर्णय पटेल चौक से हॉस्पिटल चौक का डिवाइडर को तोड़ना क्या अतिक्रमणकारी ठेला वाला के सामने कमजोर नगर प्रशासन एवम् पुलिस प्रशासन