किशनगंज- घर से निकले थे बारात जाने के लिए 67 लोग पहुंच गए जेल, बिहार के उत्पाद विभाग की टीम ब्रेथ एनालाइजर से लैस होकर बार्डर पर खड़ी हो गयी. नेशनल हाइवे पर जो भी गाड़ी बिहार में घुस रही थी, उसमें बैठे हर व्यक्ति के मुंह में ब्रेथ एनालाइजर घुसा दिया जा रहा था. नतीजा ये हुआ कि एक बारात के आधे से ज्यादा बाराती समेत 67 लोग जेल पहुंच गये. बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा पर किशनंगज जिले का मामला..
मुसाचक युवा सेना और मुसाचक के लोगो का कहना हैं शराब मुक्त बिहार ये झूठा है प्रचार सुनिए नीतीश कुमार हमारे पंचायत में खुल्याम दारू बिकता है आप इसका जांच करवाए और इनका कहना हैं। पूरे बिहार में दारू बिकता है। फिर किस बात का शराब मुक्त बिहार बंद करिए झूठा प्रचार या बंद करिए पूर्ण से दारू का व्यापार
टिप्पणियाँ