बैरगनिया: बैरगानिया प्रखंड के परसौनी पंचायत अंतर्गत भटौलिया गांव के एक नौ बर्षीय बच्चे की हुई मौत । बाइक चालक ने रौंदते हुए ले ली बच्चे की जान। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भटौलिया गांव निवासी मो जहांगीर के 9 वर्षीय पुत्र फैजान खान अपने घर के पास खेल रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक फैजान खान को रौदते हुए चला गया, उक्त बाइक पर 3 लोग सवार थे। जिससे वह बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल बच्चे को बैरगनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया परंतु बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सीतामढ़ी और फिर सीतामढ़ी सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा दिया, इसके बाबजूद उसकी मौत शनिवार को हो गयी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्चे की मां सहित अन्य परिजन चीत्कार मारकर रो रहे है। पीड़ित पिता ने थाना को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। फोटो-मृतक के रोते विलखते परिजन, जुटी भीड़,
![]() |
फैजान खान |
टिप्पणियाँ