बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 26 में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। विद्यालय भवन की छत इतनी जर्जर है कि बच्चे व शिक्षक डरे व सहमे रहते हैं कि कब छत नीचे गिरेगा और इसी हालत में इस विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे हैं। शिक्षा विभाग व सरकार को त्वरित कर विद्यालय का मरम्मत करना चाहिए। स्कूल में पढ़ रहे बच्चे ने जिला समाहर्ता से भवन मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।
हमारे सभी बड़े छोटे भाइयों ओर चाचा से अनुरोध हैं की एक बार फ़िर से शिक्षा को मजबूत और स्मार्ट करे नाकी घर में लगे मीटर ओर बल्ब को स्मार्ट करे
सरकार से एक बार फ़िर जंग लड़ा जाए अपना हक के लिय।
Go back smart meter
CM
Nitish Kumar
Please accept the public request
टिप्पणियाँ